By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
बॉलीवुड में नोरा फतेही, जैकलीन फर्नांडीस, कैटरीना कैप सहित कई एक्ट्रेस हैं जिन्होंने बेशुमार स्टारडम हासिल किया।
Image Source: instagram
श्रीलंका की रहने वाली जैकलीन फर्नांडीस ने साल 2009 में एक्टिंग डेब्यू किया था। उनकी पहली फिल्म अलादीन थी।
Image Source: instagram
पहली ही फिल्म से जैकलीन दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहीं।
Image Source: instagram
एक्ट्रेस मर्डर 2, रेस 2, हाउसफुल 2 जैसी फिल्मों में काम किया और अपने दम पर पहचान बनाई।
Image Source: instagram
जैकलीन फर्नांडीस बॉलीवुड की इकलौती एक्ट्रेस हैं जिनके नाम पर अपना एक द्वीप है।
Image Source: instagram
श्रीलंका की नागरिक जैकलीन के नाम पर उनके देश के दक्षिणी तट पर चार एकड़ के द्वीप हैं।
Image Source: instagram
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जैकलीन ने साल 2012 में 3 करोड़ में जमीन का टुकड़ा खरीदा था।
Image Source: instagram
मॉडलिंग और ब्यूटी पेजेंट से अपने करियर की शुरुआत कर फिल्मों में जलवा बिखेरने में कामयाब रही हैं।
Image Source: instagram