By: Simran Singh
NavBharat Live Desk
धनतेरस पर सोना, चांदी, बर्तन या इलेक्ट्रॉनिक सामान शुभ मुहूर्त में ही खरीदें। इससे घर में लक्ष्मी का वास होता है।
All Source: Freepik
यह गृहलक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। नया झाड़ू घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है।
इस दिन लोहे या काले रंग की चीजें खरीदना अशुभ माना जाता है।
शाम के समय यम दीपदान करना न भूलें। यह घर के सदस्यों को नकारात्मक ऊर्जाओं से बचाता है।
लक्ष्मी जी के आगमन से पहले घर को साफ-सुथरा और सुव्यवस्थित रखें।
लक्ष्मी जी और कुबेर देव की कृपा पाने के लिए धनतेरस पर चांदी का सिक्का खरीदना शुभ माना जाता है।
धनतेरस के दिन नया बर्तन खरीदकर उसमें जल भरना भी शुभता का प्रतीक होता है।
इस दिन किसी को पैसे उधार देना या लेना अशुभ माना जाता है। इससे धन की हानि होती है।
शाम के समय लक्ष्मी और कुबेर जी की पूजा करने से धन, समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।