युद्ध या आपदा के समय इमरजेंसी बैग (Go Bag) तैयार करने के ज़रूरी बिंदु

07th May 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर ID, पासपोर्ट की कॉपी, मेडिकल रिपोर्ट्स, इंश्योरेंस पेपर, थोड़े कैश और कुछ पासपोर्ट साइज फोटो

पहचान और जरूरी दस्तावेज़

Image Source: Freepik

2-3 दिन के लिए पानी, ड्राई फूड जैसे बिस्किट, एनर्जी बार, ड्राई फ्रूट्स, इंस्टेंट फूड पैकेट्स और खाना गर्म करने की छोटी सुविधा 

पीने का पानी और फूड सप्लाई

Image Source: Freepik

बेसिक दवाइयां, बैंडेज, डेटॉल, कॉटन, एंटीसेप्टिक क्रीम, व्यक्तिगत दवाएं (अगर कोई चल रही है)

फर्स्ट एड किट

Image Source: Freepik

1-2 जोड़ी कपड़े, अंडरगारमेंट्स, रेनकोट या पोंचो, गर्म टोपी और मोज़े, तौलिया, मास्क, सैनिटाइज़र

कपड़े और बेसिक सामान

Image Source: Freepik

टॉर्च या हेडलैम्प, एक्स्ट्रा बैटरियां और पॉवर बैंक

फ्लैशलाइट और बैटरियां

Image Source: Freepik

चार्ज किया हुआ मोबाइल फोन, फीचर फोन (लंबी बैटरी बैकअप के लिए), छोटा रेडियो (FM या हैंड क्रैंक)

कम्युनिकेशन डिवाइसेज

Image Source: Freepik

पेपर स्प्रे या छोटा चाकू, सीटी (Whistle) ताकि आप ध्यान आकर्षित कर सकें

सुरक्षा के लिए सामान

Image Source: Freepik

एटीएम काम न करने की स्थिति में काम आएगा

कैश और जरूरी कॉइंस

Image Source: Freepik

बैग वाटरप्रूफ, मजबूत और हल्का हो, आसान से पीठ पर लटकाने योग्य (backpack style)

बैग का चुनाव समझदारी से करें

Image Source: Freepik