बच्चों के लिए घर पर बनाए जाने वाले सूजी (रवा) के टेस्टी केक

06th May 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

1 कप सूजी (रवा), 1/2 कप दही, 1/2 कप चीनी, 1/4 कप दूध, 1/4 कप तेल या घी, 1 छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर,

सूजी केक रेसिपी

Image Source: Freepik

1/2 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा, 1/2 छोटा चम्मच वनीला एसेंस (वैकल्पिक), कटे हुए ड्राय फ्रूट्स

सूजी केक रेसिपी

Image Source: Freepik

एक बाउल में सूजी, दही, चीनी और दूध डालकर अच्छी तरह मिक्स करें, 10–15 मिनट के लिए ढककर रख दें ताकि सूजी फूल जाए।

बेस तैयार करें

Image Source: Freepik

अब इसमें बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा मिलाएं, तेल (या घी) और वनीला एसेंस डालकर स्मूद बैटर बनाएं।

मिक्स करें बेकिंग एजेंट्स

Image Source: Freepik

बैटर न ज्यादा गाढ़ा हो न बहुत पतला। ज़रूरत लगे तो थोड़ा और दूध डालें।

कंसिस्टेंसी चेक करें

Image Source: Freepik

केक टिन या स्टील के बर्तन को ग्रीस करें और हल्का सूजी छिड़कें ताकि केक चिपके नहीं।

मोल्ड तैयार करें

Image Source: Freepik

बैटर टिन में डालें और ऊपर से ड्राय फ्रूट्स से सजाएं।

बैटर डालें और टॉपिंग करें

Image Source: Freepik

प्रीहीटेड ओवन में 180°C पर 30–35 मिनट बेक करें, ओवन नहीं है तो कुकर में बिना सीटी के 40 मिनट तक धीमी आंच पर स्टीम करें।

बेक या स्टीम करें

Image Source: Freepik

टूथपिक डालकर चेक करें—अगर साफ निकले तो केक तैयार है, ठंडा होने के बाद स्लाइस काटें और बच्चों को सर्व करें।

तैयार है हेल्दी सूजी केक

Image Source: Freepik