का सगाई के बाद ही हो गया था ब्रेकअप, प्यार में मिला दर्द

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

Love School की होस्ट

बिग बॉस से बाहर आने के बाद भी करिश्मा और उपेन एक दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन बाद में इनका ब्रेकअप हो गया।

उपेन-करिश्मा रिलेशन

उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना ने डेटिंग के दौरान एक दूसरे के संग कई रियलिटी शोज में हिस्सा लिया था। 

किए कई रियलिटी शो

दोनों एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते थे। नच बलिए के दौरान नेशनल टेलीविजन पर इस कपल ने सगाई कर ली थी।

शो में की सगाई

बिग-बॉस से निकलने के बाद ही इन दोनों का ब्रेकअप हो गया। इनकी सगाई ज्यादा दिन नहीं चल पाई। 

कब हुआ ब्रेकअप

ब्रेकअप की वजह पर करिश्मा कहती हैं, 'गलत चीजों का कभी कभार किसी के पास कोई जवाब नहीं रहता है।'

करिश्मा ने कही ये बात

करिश्मा ने कहा, उपेन एक बुहत ही अच्छे इंसान हैं, हम दोनों ने ही इस रिश्ते को मजबूती के साथ आगे बढ़ाया था, लेकिन सब ठीक नहीं रहा। 

रिश्ते में आई दरारें

एक्ट्रेस ने कहा कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि मैं घर नहीं बसाना चाहती। हम साथ रहना चाहते थे, लेकिन साथ में फ्यूचर नहीं देख पाए।

साथ में नहीं दिखा फ्यूचर

उपने पटेल और करिश्मा तन्ना ने साथ में कई शो में काम किया। इन दोनों ने रियलिटी शो लव स्कूल भी होस्ट किया था। 

लव स्कूल के होस्ट