नहीं करेंगे Salman Khan? सामने आई सच्चाई

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

Bigg Boss 18 को होस्ट

सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18‘ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन क्या इस सीजन को सलमान होस्ट करेंगे?

बिग बॉस 18

सलमान इस वक्त अपनी हेल्थ को लेकर खबरों में बने हुए हैं। पिछले दिनों उनकी पसलियों में गंभीर चोट लग गई थी।

सलमान हेल्थ 

सलमान खान को चोटिल अवस्था में देखे जाने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद सलमान खान इस बार ‘बिग बॉस 18’ को होस्ट नहीं करेंगे।

होस्ट को लेकर है सवाल

वहीं, शो की प्रोडक्शन टीम का कहना, सलमान खान रिकवर होकर वापस आ जाएंगे क्योंकि बिग बॉस उनके बिना अधूरा है। 

रिकवर होकर आएंगे सलमान

मेकर्स का कहना है कि अगर सलमान वापस आ जाते हैं, तो मेकर्स इस बात का ख्याल रखेंगे कि सलमान का शेड्यूल स्ट्रेस फ्री हो। 

स्ट्रेस फ्री रहेंगे सलमान

 प्रोडक्शन हाउस अभी भी सलमान खान की हामी पर आखिरी जवाब का इंतजार कर रहा है।

सलमान ने नहीं दिया जबाव

शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स की संभावित लिस्ट भी सामने आ रही है, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट डबल हो रही है।

ये कंटेस्टेंट्स होंगे हिस्सा 

बिग-बॉस 18 के सीजन में इस बार कई एक्टर्स, यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के नाम भी शामिल हैं। 

कई सेलेब्स आएंगे नजर