करीना कपूर ने इस फिल्म में पहनी थी 130 ड्रेस

3rd May 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस करीना कपूर खान बेबो के नाम से भी जानी जाती हैं। उनका फैशन और स्टाइल कमाल का है।

करीना कपूर

Image Source:Instagram

करीना कपूर अपने फैशन स्टेटमेंट की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उनका लुक हमेशा हटके होता है।

फैशन स्टेटमेंट

Image Source: ::Instagram

लेकिन क्या आप जानते हैं एक फिल्म के लिए करीना ने 130 ड्रेस पहनी थीं। हालांकि यह फिल्म ज्यादा नहीं चली।

130 ड्रेस

Image Source: ::Instagram

इन शानदार ड्रेस को बड़े-बड़े डिजाइनर ने डिजाइन किया था। जिसमें करीना का लुक बहुत कमाल का था।

डिजाइनर  आउटफिट

Image Source: ::Instagram

दरअसल इस फिल्म का नाम हीरोइन ता। जिसमें फिल्मी दुनिया की चकाचौंध में छिपी हस्तियों के पीछे जिंदगी दिखाई गई थी।

हीरोइन

Image Source: ::Instagram

इस फिल्म का गाना काफी पॉपुलर हुआ था। गाने का साथ करीने कपूर के स्टाइल और आउटफिट की भी खूब चर्चा हुई।

पॉपुलर गानें

Image Source: ::Instagram

हीरोइन फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी। बॉलीवुड के टॉप डिजाइनर ने इन ड्रेस को डिजाइन किया था।

कब रिलीज हुई फिल्म

Image Source: ::Instagram

करीना कपूर की खूबसूरती और बेबाक अंदाज पर लाखों फैंस मरते हैं। उनका फिल्मी करियर 20 साल से भी लंबा है।

बेबाक अंदाज

Image Source: ::Instagram