By - Deepika Pal Image Source: Social Media

दुनिया का सबसे महंगा गुलाब, खरीदने में चुकाने पड़ते है करोड़ों रुपए

आज  वैलेंटाइन वीक का पहला दिन रोज डे है। इस मौके पर कपल्स एक-दूसरे को गुलाब भेंट करते है।

रोज डे

इस सबसे महंगे गुलाब का नाम जूलियट रोज है जो आम गुलाब नहीं है बल्कि कीमत इसकी कार खरीदने जितनी है।

सबसे महंगा गुलाब

यहां पर गुलाब के खिलने में 15 साल से ज्यादा का समय लगता है। इसके एक गुलदस्ते की कीमत 130 करोड़ है।

क्या वजह

इस गुलाब का रंग देखने में पीले, सफेद और गुलाबी रंग का मिक्स है और कीमत  15.8 मिलियन डॉलर है।

कैसा दिखता है गुलाब 

यहां पर महंगा फूल साल 2006 में खिला था उस दौरान 90 करोड़ रुपए इसकी कीमत थी और नाम एप्रिकोट-ह्यूड हाइब्र‍िड रहा।

कब खिला था पहली बार

बताया जाता है इस गुलाब के फूल को पहली बार डेविड ऑस्टिन ने उगाया था, कई गुलाबों को मिलकर बनाया गया था।

किसने उगाया था फूल

वैलेंटाइन डे की शुरुआत रोज डे से होती है इस दिन कपल एक-दूसरे को फूल देकर अपना प्यार जताते है।

गुलाब की खुश्बू

बसंत पंचमी पर खास भोग होता है बेर, जान लीजिए इसके फायदे