आमिर खान के इस हरकत के वजह से जूही चावला ने सात साल तक नहीं किया था बात

By - Sonali Jha

Image Source: Instagram

फिल्म 'कयामत से क़यामत तक' में जूही चावला के साथ आमिर खान नजर आए थे। 

आमिर और जूही

फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर और जूही की अच्छी दोस्ती हो गयी थी। 

फिल्म की शूटिंग

कई लोग जूही चावला और आमिर खान की दोस्ती की मिसाल देने लग गए थे। 

दोस्ती की मिसाल

फिल्म 'इश्क़' की शूटिंग के समय में आमिर ने जूही के साथ एक मज़ाक किया था। 

'इश्क़' की शूटिंग 

यह मज़ाक जूही को बिलकुल पसंद नहीं आया और उन्होंने आमिर के साथ काम न करने का फैसला लिया। 

जूही को लगा बुरा

इश्क़ की शूटिंग के दौरान आमिर ने जूही को कहा था कि वह ज्योतिष विद्या जानते हैं। 

ज्योतिष विद्या

इसके बाद उन्होंने जूही को हाथ दिखने को कहा। जूही ने तुरंत अपना हाथ दिखाने के लिए आगे किया। 

जूही ने दिखाया हाथ 

आमिर ने जूही की हाथ पर थूक दिया। आमिर की इस हरकत ने जूही को काफी गुस्सा आया। 

आमिर ने की ऐसी हरकत

इसके बाद जूही सेट छोड़कर चली गईं और उन्होंने पूरे सात साल तक आमिर से कोई बातचीत नहीं की। 

सात साल 

मनोरंजन की खबरें