Image Source: Facebook

By - Simran Singh

भारत की एक जनजाति में भाई से शादी करने की प्रथा है और न करने पर सजा दी जाती है।

भाई से शादी

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में रहने वाली जनजाति में चचेरे या फुफेरे भाई लड़कियों की शादी करता है।

न करने पर सजा

वहीं अगर शादी से न किया जाए तो भारी जुर्माने के तौर पर सजा दी जाती है।

होती है बीमारी

भाई-बहन की शादी से जेनेटिक बीमारी बढ़ती है और आने वाली पीढ़ियों पर इसका असर होता है।

जागरुकता

वहीं अब युवा इस प्रथा के खिलाफ बगावत कर इसके खिलाफ आवाज उठा रहे है।

पानी के 7 फेरे

धुरवा जनजाति में अग्नि नहीं बल्कि पानी को साक्षी मानकर फेरे लेकर शादी की जाती है।

इस मसाले की एक कली खाने से शरीर को मिलते हैं अनगिनत फायदे