By - Simran Singh
Image Source: Freepik
यह दुनिया की सबसे अजीब दिखने वाली बंदर प्रजाति है।
वे ब्राजील और पेरू में पश्चिमी अमेज़न के वरज़िया जंगलों में पाए जाते हैं।
लंबा अदरक के रंग का झबरा कोट और बिना बाल वाला सिर उनकी पहचान है।
उनके चेहरे का चमकीला लाल रंग उन्हें दुनिया में सबसे अनोखा बनाता है।
उनकी लंबाई सिर्फ़ 45 सेमी और वज़न सिर्फ़ 3 किलो तक होता है।
वे अपनी 15 सेमी छोटी पूंछ का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं कर सकते।
वे एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर 20 मीटर तक की छलांग लगा सकते हैं।