By - Simran Singh

Image Source: Freepik

तलाक

शादियों के टूटने की घटनाओं की बढ़ती संख्या के साथ ही हमें तलाक की खबरें भी सुनने और पढ़ने को मिलती हैं।

लोग तलाक लेने के लिए महीनों कोर्ट जाते हैं।

कोर्ट के चक्कर

अब तलाक लेने के लिए एक या दो दिन ही काफी हैं।

दर्द दूर

अब तलाक लेने के लिए एक या दो दिन ही काफी हैं। नीदरलैंड के एक होटल में ऐसा हो रहा है।

नीदरलैंड

इस होटल में लोगों को तलाक का पूरा पैकेज दिया जाता है। यहां वकीलों और मध्यस्थों की एक टीम मौजूद रहती है।

तलाक पैकेज

इस अनोखे होटल में कपल्स को तलाक का माहौल दिया जाता है, ताकि तलाक आसानी से हो सके।

तलाक का माहौल

होटल में आपको कानूनी सलाह, मनोवैज्ञानिक सहायता और मध्यस्थता दी जाती है।

होटल में सुविधाएं

यह होटल नीदरलैंड के हरमन शहर में है, जिसे 'द सेपरेशन इन' के नाम से भी जाना जाता है।

हरमन शहर

अब तक 17 जोड़े इसका इस्तेमाल कर चुके हैं और 16 ने खुशी-खुशी तलाक के कागजात पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।

खुशहाल तलाक

इस होटल की फीस 10 हजार से 15 हजार डॉलर है।

इतना पैसा

कौन थी कृष्ण की असली पत्नी?