By - Simran Singh
Image Source: Freepik
लोग तलाक लेने के लिए महीनों कोर्ट जाते हैं।
अब तलाक लेने के लिए एक या दो दिन ही काफी हैं।
अब तलाक लेने के लिए एक या दो दिन ही काफी हैं। नीदरलैंड के एक होटल में ऐसा हो रहा है।
इस होटल में लोगों को तलाक का पूरा पैकेज दिया जाता है। यहां वकीलों और मध्यस्थों की एक टीम मौजूद रहती है।
इस अनोखे होटल में कपल्स को तलाक का माहौल दिया जाता है, ताकि तलाक आसानी से हो सके।
होटल में आपको कानूनी सलाह, मनोवैज्ञानिक सहायता और मध्यस्थता दी जाती है।
यह होटल नीदरलैंड के हरमन शहर में है, जिसे 'द सेपरेशन इन' के नाम से भी जाना जाता है।
अब तक 17 जोड़े इसका इस्तेमाल कर चुके हैं और 16 ने खुशी-खुशी तलाक के कागजात पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।
इस होटल की फीस 10 हजार से 15 हजार डॉलर है।