Image Source: Freepik

By - Simran Singh

किन्नरों का घर में आना 

खास मौके पर घर में किन्नरों का आना शुभ या अशुभ संकेत देता है, ये जानना जरूरी।

शुभ या अशुभ

भारतीय समाज में किन्नरों को लेकर मान्यताएं है कि वह शुभ होता है तो कुछ इसे अशुभ भी मानते हैं।

खुशियां

हिन्दू धर्म में घर में किन्नरों का आना खुशियां और सभी इच्छाएं पूरी होने के बराबर माना जाता हैं।

धन की कमी दूर

घर में किन्नरों के आने से भाग्य खुलता है और धन समस्याएं दूर होती हैं। साथ ही करियर-कारोबार तरक्की करता है। 

दुआएं

किन्नरों के आगमन से परिवार को खुशहाली की दुआएं मिलती है। 

न करें अपमान

किन्नरों का अपमान उनका तिरस्कार आपकों बद्दुआएं देता है, जिससे जीवन में परेशानियों आती है। 

रहते है दुखी

घर में किन्नरों के आने से जो लोग दुखी होते हैं और खाली हाथ वापस भेज देते हैं उनकी तरक्की नहीं होती और दुख आते है। 

सदियों की मान्यता

किन्नरों का आशीर्वाद मिलने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं। 

राखी के बंधन को शादी में बदलना है प्रथा, न करने पर मिलती है सजा