Image Source: Freepik
By - Simran Singh
भारतीय समाज में किन्नरों को लेकर मान्यताएं है कि वह शुभ होता है तो कुछ इसे अशुभ भी मानते हैं।
हिन्दू धर्म में घर में किन्नरों का आना खुशियां और सभी इच्छाएं पूरी होने के बराबर माना जाता हैं।
घर में किन्नरों के आने से भाग्य खुलता है और धन समस्याएं दूर होती हैं। साथ ही करियर-कारोबार तरक्की करता है।
किन्नरों के आगमन से परिवार को खुशहाली की दुआएं मिलती है।
किन्नरों का अपमान उनका तिरस्कार आपकों बद्दुआएं देता है, जिससे जीवन में परेशानियों आती है।
घर में किन्नरों के आने से जो लोग दुखी होते हैं और खाली हाथ वापस भेज देते हैं उनकी तरक्की नहीं होती और दुख आते है।
किन्नरों का आशीर्वाद मिलने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं।