By: Simran Singh
NavBharat Live Desk
बिना वीज़ा, केवल वैध ID की जरूरत या पासपोर्ट से एंट्री
All Source: Freepik
मालदीव, सेशेल्स, हैती और सेंट किट्स एंड नेविस – 90 दिनों तक वीज़ा-फ्री
इंडोनेशिया – 30 दिनों तक वीज़ा-फ्री, डोमिनिका – 180 दिनों तक वीज़ा-फ्री
थाईलैंड – 15 दिनों का वीज़ा ऑन अराइवल, बोलिविया – 90 दिन तक वीज़ा ऑन अराइवल, कंबोडिया – ऑन अराइवल वीज़ा मिलता है, तंजानिया – वीज़ा ऑन अराइवल सुविधा
श्रीलंका – ETA (Electronic Travel Authorization) पर एंट्री, केन्या – ई-वीज़ा या ऑन अराइवल वीज़ा, म्यांमार – ई-वीज़ा या वीज़ा ऑन अराइव
तुर्की – ऑनलाइन ई-वीज़ा, यूएई (दुबई) – ई-वीज़ा के जरिए अप्लाई करें, ओमान – ई-वीज़ा की सुविधा उपलब्ध
अज़रबैजान – ASAN वीज़ा सिस्टम से ई-वीज़ा, बहरीन – ई-वीज़ा अप्लिकेशन आसान, जॉर्जिया – ई-वीज़ा से एंट्री संभव
ट्रैवल से पहले संबंधित देश की वीज़ा पॉलिसी की पुष्टि जरूर करें, पासपोर्ट की वैधता यात्रा की अवधि से कम से कम 6 महीने अधिक होनी चाहिए
कुछ देशों में COVID या अन्य स्वास्थ्य प्रमाणपत्र की जरूरत हो सकती है, अगर आप किसी खास महाद्वीप (जैसे एशिया या अफ्रीका) के देशों की सूची चाहते हैं, तो बताएं, मैं वो भी अलग से दे सकता हूँ।