इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी लाइफ बढ़ाने का तारीका

13 Dec 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

बैटरी को 0% तक डिस्चार्ज होने देना उसकी लाइफ कम करता है, समय रहते चार्ज करना बेहतर होता है

All Source: Instagram

बैटरी को पूरी तरह खाली न हो

रोजाना फुल चार्ज बैटरी पर अतिरिक्त दबाव डालता है, 20% से 80% चार्ज लेवल सबसे सुरक्षित माना जाता है

हर बार 100% चार्ज करने से बचें

फास्ट चार्जिंग केवल जरूरत पड़ने पर ही करें, रोजाना फास्ट चार्जर इस्तेमाल करने से बैटरी जल्दी खराब होती है

नॉर्मल चार्जिंग को दें प्राथमिकता

लोकल या सस्ते चार्जर बैटरी को नुकसान पहुंचा सकते हैं, हमेशा OEM चार्जर से ही चार्ज करें

कंपनी का ओरिजिनल चार्जर

तेज गर्मी या ठंड में बैटरी जल्दी कमजोर होती है, स्कूटर को छांव या ढकी हुई जगह पर पार्क करें

धूप और ज्यादा ठंड से बचाएं

बहुत गर्म बैटरी को तुरंत चार्ज न करें, पहले बैटरी को सामान्य तापमान पर आने दें

चार्जिंग के दौरान तापमान पर रखें नजर

बार-बार तेज एक्सेलरेशन बैटरी पर ज्यादा लोड डालता है, आराम से चलाने पर बैटरी ज्यादा देर तक चलती है

 स्मूद राइडिंग की आदत डालें

ज्यादा वजन से बैटरी जल्दी खत्म होती है, जरूरत से ज्यादा सामान न रखें

अनावश्यक वजन ढोने से बचें

लंबे समय तक स्कूटर न चलाने पर बैटरी को 40–60% चार्ज पर रखें, पूरी तरह चार्ज या पूरी तरह खाली बैटरी स्टोर न करें

लंबे समय तक इस्तेमाल न हो तो बैटरी का ध्यान रखें

बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (BMS) अपडेट होने से परफॉर्मेंस बेहतर होती है, नियमित सर्विस से बैटरी की सेहत बनी रहती है

समय-समय पर सर्विस और सॉफ्टवेयर अपडेट कराएं

जया किशोरी ने किसके नाम की रचाई मेहंदी ? वायरल हुए