By - Deepika Pal Image Source: Social Media

रोजाना डाइट में शामिल करें ये कोरियाई चाय, दमक जाएगा आपका चेहरा

हर कोई कोरियाई त्वचा का राज जानना और फॉलो करना पसंद करते है। त्वचा की खूबसूरती के लिए कोरिया की महिलाएं इन प्रकार की हर्बल टी पीती है।

कोरियाई चाय

जिनसेंग के जड़ से मिलने वाली जिनसेंग टी कोरियन ब्यूटी का हिस्सा है, ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाकर स्किन को अंदर से पोषण देता है।

जिनसेंग चाय

इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं और स्किन को यूवी डैमेज से बचाते हैं। एक्ने को कम करती है।

ग्रीन टी

  विटामिन-सी से भरपूर लेमन टी स्किन ब्राइटनिंग में मदद करती है। यह डलनेस को दूर करके स्किन को फ्रेश और ग्लोइंग बनाती है।

लेमन टी

अदरक की चाय में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण स्किन को इन्फेक्शन और रेडनेस से बचाते हैं।

अदरक चाय

यह खास कोरियाई चाय पांच फ्लेवर (मीठा, खट्टा, कड़वा, नमकीन और तीखा) लिए होती है। यह चाय एंटी एजिंग का काम करती है।

ओमिजा चाय

इसे भुने हुए ड्राई फ्रूट्स से और ज्यादा पौष्टिक बनाया जाता है। यह स्किन को ब्राइट और एक्ने के दाग-धब्बे कम करती है।

जॉब्स टियर्स चाय