डेंगू से रिकवरी के लिए डाइट में शामिल करें ये सुपरफूड

15 May 2025

By: Deepika Pal

NavBharat Live Desk

डेंगू बीमारी के तहत बढ़ते मामलों को देखते हुए हर साल 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाते है।

नेशनल डेंगू दिवस

All Source:Freepik

डेंगू की बीमारी से जूझ रहे लोग अपनी डाइट में इन फूड्स को शामिल करें प्लेटलेट्स होगी सही।

फास्ट रिकवरी फूड

पपैन और काइमोपैपैन जैसे तत्वों वाला पपीता अच्छा होता है इसके पत्तों के रस का सेवन करें रिकवरी फास्ट होगी।

पपीता 

इसमें विटामिन सी, के और कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते है जो हीमोग्लोबिन लेवल बढ़ाती है इसके रस का सेवन करें।

अनार

इसमें विटामिन सी, ई और के तत्व होते है। शरीर में स्वस्थ प्लेटलेट्स को बनाए रखता है। इसे स्मूदी, सलाद के रूप में ले सकते है।

कीवी

इसमें आयरन, फोलेट, विटामिन ए जैसे तत्व पाए जाते है। ये पोषक तत्व रक्त प्लेटलेट काउंट बढ़ाने और बुखार को सही करने में मदद करता है।

पालक

विटामिन ए, सी और ई जैसे तत्व होते हैं। इसमें मौजूद बीटा-कैरोटीन शरीर में विटामिन ए में बदल जाता है, स्वस्थ कोशिकाएं विकसित करता है।

कद्दू

 हाइड्रेशन बनाए रखने और रिकवरी के लिए खूब सारा पानी, हर्बल चाय और इलेक्ट्रोलाइट युक्त पेय पिएं।

भरपूर पानी पीना

तैलीय, मसालेदार और प्रोसेस्ड खाद्य पदार्थों से दूर रहें।

मसालेदार खाना