By - Simran Singh

Image Source: Freepik

Reels Views

यदि आपके फॉलोअर्स की संख्या और Reels पर अच्छा एंगेजमेंट है, तो ब्रांड्स प्रोडक्ट प्रमोशन के लिए 5,000 से 1,00,000 रुपये दें सकती है।

Reels में आप प्रोडक्ट्स के लिंक शेयर करके कमीशन कमा सकते हैं, प्रति सेल 100 से 10,000 रुपये तक।

लिंक शेयर

कुछ देशों में इंस्टाग्राम खुद क्रिएटर्स को उनकी Reels पर व्यूज और एंगेजमेंट के आधार पर भुगतान करता है।

Views into Money

ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप से हर प्रोजेक्ट के लिए 10,000 से 50,000 तक मिलते है।

पार्टनरशिप

आप किसी स्किल में एक्सपर्ट हैं, तो Reels पर कोर्स या ईबुक बेचकर 1,000 से 50,000 तक कमा सकते हैं।

स्किल

ब्रांड के नाम पर कपड़े, एसेसरीज़ या अन्य सामान बेचकर भी काम होता है।

आय कमाना

Reels पर वायरल कंटेंट बनाने से स्पॉन्सरशिप ऑफर होती हैं।

वायरल रील

Reels से अन्य प्लेटफॉर्म पर ट्रैफिक भेजकर भी कमाई कर सकते हैं।

ट्रैफिक भेजना

कई कंपनियां क्रिएटर्स को Reels बनाने के लिए हायर करती हैं, जिसमें प्रति Reel 2,000 से 50,000 तक मिलता है।

कंपनियों की रील