By - Simran Singh

Image Source: Freepik

इस गांव में 25 दिसंबर को नहीं, 18 फरवरी को मनाया जाता है क्रिसमस

पूरी दुनिया में हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस मनाया जाता है, लेकिन एक जगह ऐसी भी है जहां फरवरी में क्रिसमस मनाया जाता है।

फरवरी

दुनिया के एक गांव में 18 फरवरी को क्रिसमस मनाया जाता है, इसके पीछे एक खास वजह है।

18 फरवरी

कोलंबिया के क्विनामायो गांव में क्रिसमस दिसंबर नहीं बल्कि 18 फरवरी को मनाया जाता है, इसका लोगों की गुलामी से कनेक्शन है।

कोलंबिया

क्विनामायो में यह परंपरा पूर्वजों से चली आ रही है, गुलामी के दौर में लोगों को 25 दिसंबर को क्रिसमस मनाने की इजाजत नहीं थी।

कारण

यहां के लोगों से जब क्रिसमस के लिए फरवरी में कोई तारीख चुनने को कहा गया तो उन्होंने 18 फरवरी को चुना, तब से यह परंपरा चली आ रही है।

दिन का चुनाव

यह भी माना जाता है कि बच्चे को जन्म देने के बाद महिला को 45 दिनों तक उपवास रखना पड़ता है, इसलिए यह त्योहार दिसंबर की जगह फरवरी में मनाया जाता है।

मान्यता

इस गाँव के लोग काले शिशु यीशु मसीह की पूजा करते हैं।

काले यीशु मसीह

रागी की रोटी के होते हैं कई फायदे, इन चीजों का पहले करें ध्यान