By - Simran Singh
Image Source: Freepik
सबसे बड़े धर्म में 86 फीसदी आबादी कम बच्चे पैदा करने की मांग कर रही हैं।
कई देशों में अधिकांश कैथोलिक चाहते हैं कि चर्च कैथोलिकों को जन्म नियंत्रण की अनुमति दे जाए।
अर्जेंटीना में रहने वाले 86% कैथोलिक ने इस बात पर सहमति दिखाई हैं वहीं अमेरिका में सहमति का यह आंकड़ा 83% हैं।
अन्य देशों में चिली और कोलंबिया में दो-तिहाई कैथोलिक कम बच्चे पैदा करने की मांग कर रहे है।
मेक्सिको और पेरू में कम बच्चे पैदा करने की मांग कैथोलिकों की बहुमत का आकड़ा अर्जेंटीना और अमेरिका से कम हैं।
कई देशों में कैथोलिकों चर्च को महिलाओं को पुजारी बनने की अनुमति देनी चाहिए।
कम बच्चे पैदा करने की मांग में ब्राज़ील के कैथोलिकों की दर 63 प्रतिशत हैं।