By - Simran Singh
Image Source: Freepik
क्या आप जानते हैं कि ब्लैंक चेक में कितना अमाउंट भरा सकते है।
ब्लैंक चेक में व्यक्ति अपनी इच्छा के अनुसार अमाउंट भर सकता है।
व्यक्ति ब्लैंक चेक में उतना ही अमाउंट भर सकता है जितना चेक देने वाले के अकाउंट में हो।
अमाउंट से ज्यादा पैसा चेक में भरें जाते है तो वो बाउंस हो जाता है।
चेक में तारीख नहीं लिखने पर व्यक्ति अपने अनुसार तारीख भर के चेक जमा कर सकता है।
तारीख भरने पर आरबीआई के अनुसार चेक की वैधता अवधि सिर्फ 3 महीने होती है
वहीं अप्रैल 2012 से पहले चेक की वैधता 6 महीने होती थी।
फ्रॉड से बचने के लिए आरबीआई ने ब्लैंक चेक को लेकर कई नियम लागू किए है।