इन देशों में महिलाओं को तलाक लेने का पूरा अधिकार नहीं है या उनके अधिकार बहुत सीमित हैं

01st May 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

केवल विशेष परिस्थितियों में ही महिलाएं तलाक ले सकती हैं, पति की अनुमति या अदालत की स्वीकृति ज़रूरी होती है।

ईरान

Image Source: Freepik

महिलाओं के तलाक के अधिकार बहुत सीमित हैं, सामाजिक दबाव और तालिबानी कानून इसे और कठिन बनाते हैं।

अफगानिस्तान

Image Source: Freepik

तलाक की प्रक्रिया में पुरुषों को प्राथमिकता मिलती है, महिलाएं “खुला” के जरिए तलाक ले सकती हैं, लेकिन कारण साबित करना जरूरी है, पति की रज़ामंदी भी ज़रूरी होती है।

सऊदी अरब

Image Source: Freepik

शरीयत कानून लागू है, जिसमें पुरुष आसानी से तलाक दे सकते हैं, महिलाओं को अदालत से लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद ही तलाक मिल पाता है।

सीरिया

Image Source: Freepik

महिलाओं के पास तलाक लेने की स्वतंत्रता नहीं होती, उन्हें विवाह विच्छेद के लिए काफी सामाजिक और कानूनी अड़चनें झेलनी पड़ती हैं।

यमन

Image Source: Freepik

शरीयत आधारित नियमों के तहत पुरुषों को तलाक का ज्यादा हक है, महिलाओं को तलाक के लिए कई प्रमाण देने पड़ते हैं।

इराक

Image Source: Freepik

यहां भी इस्लामी कानून लागू हैं, जिसमें महिलाओं के तलाक अधिकार सीमित हैं, पुरुषों की सहमति के बिना महिलाओं के लिए तलाक पाना बेहद कठिन होता है।

सूडान

Image Source: Freepik