By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
शादी के बाद पार्टनर को एक दूसरे के साथ पूरा जीवन बिताना होता है।
All Source:Freepik
इसलिए जरूरी है कि पहले ही कुछ चीजों पर गौर किया जाए ताकि आगे दिक्कत न हो।
पैसों को लेकर पार्टनर से ईमानदारी से बात करना जरूरी है।
आगे जाकर आर्थिक तनाव कपल्स के बीच तनाव पैदा कर सकता है।
शादी से पहले होने वाले पार्टनर के सपनों के बारे में जरूर जानने की कोशिश करें।
शादी से पहले वर्क और फैमिली लाइफ के बीच संतुलन को लेकर भी सवाल पूछना चाहिए।
शादी के क्या मायने हैं इसपर आपस में खुलकर बात करनी जरूरी है।
किसी भी रिश्ते में प्यार,भरोसे और समझ बहुत जरूर है जिससे जीवन खुशहाल रहता है।