हिंदू धर्म में क्या है सिंदूर का महत्व, जानें किस देवी से है नाता

7th May 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

हिंदू धर्म में विवाहित महिलाओं के लिए सिंदूर का विशेष महत्व है। यह उनके सुहाग की निशानी मानी जाती है।

सिंदूर का महत्व

Image Source: Freepik

विवाहित स्त्रियों का श्रृंगार सिंदूर के बिना अधूरा माना जाता है। इससे जुड़ी कई धार्मिक मान्यताएं भी हैं।

श्रृंगार 

Image Source: Freepik

रामायण काल में सिंदूर का उल्लेख मिलता है। माना जाता है कि माता सीता इसे अपने श्रृंगार में उपयोग करती थीं।

पुराणों में उल्लेख

Image Source: Freepik

हिंदू मान्यताओं के अनुसार महिलाओं को रविवार, सोमवार और शुक्रवार को बाल धोकर सिंदूर लगाना चाहिए।

कब लगाना चाहिए सिंदूर

Image Source: Freepik

मान्यताओं के अनुसार सिंदूर मां दुर्गा का प्रतीक माना जाता है। विवाह के बाद पति द्वारा पत्नी की मांग में इसे पहली बार भरा जाता है।

देवी से नाता

Image Source: Freepik

मां दुर्गा और माता लक्ष्मी की पूजा में भी 16 श्रृंगार में सिंदूर का महत्व अधिक है। इसका उपयोग जीवन में सुख समृद्धि लाता है।

जीवन में खुशहाली

Image Source: Freepik

माना जाता है कि सुहागिन महिलाएं अपनी मांग में पति के नाम सिंदूर लगाती हैं तो इससे वैवाहिक जीवन खुशहाल बना रहता है।

सुहागिन महिलाएं

Image Source: Freepik

इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि सिंदूर पति पर आने वाले हर संकट को रोकने में भी मदद करता है।

संकट टाले

Image Source: Freepik