By - Simran Singh

Image Source: Freepik

सूर्य देव को करना चाहते हैं, प्रसन्न इन उपायों का करें इस्तेमाल

सूर्य को मजबूत करने के लिए रविवार को ये उपाय करने चाहिए।

रविवार

पानी में केसर, लाल फूल या खसखस ​​डालकर स्नान करें, जल्द लाभ मिलेगा।

पानी में ये चीजें

रविवार को तांबा, गुड़, केसर, गेहूं, घी, लाल फल या कपड़े आदि दान करें।

रविवार को दान करें

पानी में लाल चंदन, गुड़, लाल फूल डालकर प्रतिदिन सूर्य को जल चढ़ाएं।

सूर्य को जल चढ़ाएं

ॐ घुन्नी: सूर्य आदित्य: नम: मंत्र का जाप करें। सूर्य की कृपा मिलेगी।

मंत्र का जाप करें

तांबे या भोजपत्र से बना सूर्य यंत्र स्थापित करें और प्रतिदिन उसकी पूजा करें।

प्रतिदिन पूजा करें

यदि सूर्य शुभ फल नहीं दे रहा है तो किसी योग्य पंडित से हवन करवाएं।

हवन करें

सरसों के तेल में मिला दें ये चीज़, बाल हो जाएंगे हद से ज्यादा घने