खुद को रखना चाहते हैं शांत तो इन 10 उपायों को न करें अनदेखा

Image Source: Freepik

Date-04-03-2025

खुद को हमेशा शांत रखने के लिए इन 10 तरीकों को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए।

10 तरीके

जब आपको गुस्सा आए, तो आप 5-10 गहरी साँसें लेकर शांत हो सकते हैं।

गहरी साँस लेना

हर दिन 10 मिनट ध्यान करने से मानसिक शांति मिलती है, जिससे आप शांत रहते हैं।

ध्यान करें

ऐसा संगीत सुनना जो आपको सुकून दे, तनाव कम करता है।

संगीत

जब आपको गुस्सा आए, तो जितना हो सके, किसी हरी-भरी जगह पर समय बिताना आपको शांत रहने में मदद करेगा।

प्रकृति के करीब

रोज़ाना योग या सैर करके मन को शांत रखा जा सकता है।

व्यायाम

हर बुरी परिस्थिति में भी अच्छाई देखने की कोशिश करना और अच्छी जानकारी लेना भी सही है।

सकारात्मक सोच

कोई पसंदीदा किताब पढ़ना या डायरी लिखना भी आपको शांत रख सकता है।

पढ़ें या लिखें

खुद को समझना और कुछ समय आराम करना आपके लिए अच्छा रहेगा।

अकेले समय बिताना

परिवार और दोस्तों से बात करने से आपका मूड हल्का हो सकता है और आप शांत हो सकते हैं।

करीबी लोगों से बात करना

इन जानवरों को जंग में साथ लेकर जाते थे मुग़ल बादशाह