आपदा के समय लग जाए चोट, तो इस तरह इलाज करें।

07th May 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

चोट का इलाज करने से पहले सुनिश्चित करें कि आप खुद किसी खतरे में न हों।

घबराएं नहीं, पहले खुद को सुरक्षित करें

Image Source: Freepik

साफ कपड़े या बैंडेज से घाव पर दबाव डालें ताकि खून बहना बंद हो जाए, संभव हो तो हाथों में ग्लव्स पहनें।

खून बहने पर दबाव डालें

Image Source: Freepik

साफ पानी या बोतलबंद पानी से धीरे-धीरे घाव धोएं, आसपास की गंदगी हटाएं लेकिन घाव को ज़्यादा न छेड़ें।

घाव को साफ करें

Image Source: Freepik

डेटॉल, सैवलॉन या एंटीसेप्टिक क्रीम लगाएं ताकि संक्रमण न फैले।

एंटीसेप्टिक लगाएं

Image Source: Freepik

घाव को सूती कपड़े या सेनेटाइज्ड बैंडेज से ढकें, पट्टी ज़्यादा टाइट न हो, ताकि ब्लड सर्कुलेशन बना रहे।

बैंडेज या पट्टी बांधें

Image Source: Freepik

सूजन वाले हिस्से पर ठंडी पट्टी या आइस पैक लगाएं, घायल अंग को हिलाएं नहीं, लकड़ी या सीधी छड़ी से स्प्लिंट बनाकर स्थिर करें।

मोच या फ्रैक्चर की स्थिति में

Image Source: Freepik

जले हुए हिस्से को तुरंत ठंडे पानी से धोएं, बर्फ सीधे न लगाएं, साफ गीले कपड़े से ढकें, एंटी-बर्न क्रीम का प्रयोग करें।

जलने पर

Image Source: Freepik

 व्यक्ति को सीधा लिटाएं और धीरे-धीरे सांस लेने में मदद करें, अगर CPR आता है, तो उसका प्रयोग करें।

सांस रुक रही हो तो

Image Source: Freepik

व्यक्ति को साइड में लिटाएं, तुरंत मेडिकल हेल्प मंगवाएं।

बेहोशी की स्थिति में

Image Source: Freepik

आपदा के समय प्राथमिक इलाज जानना ज़िंदगी बचा सकता है। हर घर में First Aid Kit जरूर होनी चाहिए।

नोट

Image Source: Freepik