By: Simran Singh
NavBharat Live Desk
चोट का इलाज करने से पहले सुनिश्चित करें कि आप खुद किसी खतरे में न हों।
Image Source: Freepik
साफ कपड़े या बैंडेज से घाव पर दबाव डालें ताकि खून बहना बंद हो जाए, संभव हो तो हाथों में ग्लव्स पहनें।
Image Source: Freepik
साफ पानी या बोतलबंद पानी से धीरे-धीरे घाव धोएं, आसपास की गंदगी हटाएं लेकिन घाव को ज़्यादा न छेड़ें।
Image Source: Freepik
डेटॉल, सैवलॉन या एंटीसेप्टिक क्रीम लगाएं ताकि संक्रमण न फैले।
Image Source: Freepik
घाव को सूती कपड़े या सेनेटाइज्ड बैंडेज से ढकें, पट्टी ज़्यादा टाइट न हो, ताकि ब्लड सर्कुलेशन बना रहे।
Image Source: Freepik
सूजन वाले हिस्से पर ठंडी पट्टी या आइस पैक लगाएं, घायल अंग को हिलाएं नहीं, लकड़ी या सीधी छड़ी से स्प्लिंट बनाकर स्थिर करें।
Image Source: Freepik
जले हुए हिस्से को तुरंत ठंडे पानी से धोएं, बर्फ सीधे न लगाएं, साफ गीले कपड़े से ढकें, एंटी-बर्न क्रीम का प्रयोग करें।
Image Source: Freepik
व्यक्ति को सीधा लिटाएं और धीरे-धीरे सांस लेने में मदद करें, अगर CPR आता है, तो उसका प्रयोग करें।
Image Source: Freepik
व्यक्ति को साइड में लिटाएं, तुरंत मेडिकल हेल्प मंगवाएं।
Image Source: Freepik
आपदा के समय प्राथमिक इलाज जानना ज़िंदगी बचा सकता है। हर घर में First Aid Kit जरूर होनी चाहिए।
Image Source: Freepik