By - Simran Singh

Image Source: Freepik

सफेद बाल

आजकल लोग सफेद बालों से काफी ज्यादा परेशान रहते हैं। 

आप भी सफेद बालों से परेशान है, तो कुछ टिप्स का आप इस्तेमाल कर सकते है।

टिप्स

आप अपने बालों में मेहंदी लगा सकते हैं, इससे बालों में शाइनी आती है। 

मेहंदी

मेहंदी में कॉफी मिलाकर लगाने से वो मजबूत होते है। 

कॉफी

मेहंदी को लोहे की कड़ाही में पानी डालकर भिगो दें और उसके बाद 1 बड़ा चम्मच कॉफी पाउडर और मेहंदी को मिला दें।

लोहे की कड़ाही

आप पूरी रात या फिर 2-3 घंटे तक इसे भिगोकर छोड़ दें। 

भिगोकर रखना

इसे अच्छे से मिक्स करें और 5 बूंद लौंग का तेल भी डाले। 

मेंहदी को मिक्स 

आपको बालों में मेहंदी कम से कम 3-4 घंटे लगाकर रखनी है।

3-4 घंटे