By - Simran Singh
Image Source: Freepik
साल 1948 में पाकिस्तानी रुपया आधिकारिक मुद्रा बना था जिसपर मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर है।
भारतीय मुद्रा को INR और पाकिस्तानी मुद्रा को PKR लिखते है।
पाकिस्तान का एक रुपए भारतीय करंसी में 30 पैसे के बराबर है।
पाकिस्तान करंसी के 100 रुपए की भारत में वैल्यू 30 रुपए 22 पैसे के बराबर होती है।
पाकिस्तानी करंसी भारतीय मुद्रा के सामने काफी कमजोर है।
दिलचस्प बात है कि भारत सरकार के रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पहली बार पाकिस्तानी रुपए को छापा था।