गर्मियों में अंडा खाने के सही तरीके

Written By: Simran Singh

Source: Freepik

गर्मियों में अंडा सुबह नाश्ते में लेना सबसे बेहतर रहता है। इससे पाचन सही रहता है और शरीर को दिनभर ऊर्जा मिलती है।

सुबह के समय खाएं अंडा

फ्राइड या ऑयली अंडे की बजाय उबला हुआ अंडा पचाने में आसान होता है और शरीर में गर्मी नहीं बढ़ाता।

उबला हुआ अंडा खाएं

ज़्यादा अंडे खाने से शरीर में गर्मी और एसिडिटी हो सकती है, इसलिए सीमित मात्रा में खाएं।

दिन में 1 से 2 अंडों का सेवन पर्याप्त

अंडा खाने के साथ छाछ, नींबू पानी, खीरा या दही का सेवन करें ताकि शरीर में ठंडक बनी रहे।

अंडे के साथ ठंडी चीज़ों का संतुलन रखें

अधपका या बासी अंडा गर्मियों में फूड पॉइज़निंग का कारण बन सकता है।

अंडा हमेशा ताजा और अच्छी तरह पका हुआ खाएं

गर्मियों में बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा अंडा देने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना बेहतर रहेगा।

बच्चों और बुजुर्गों को सीमित मात्रा में दें

एक्सरसाइज के बाद बॉडी को प्रोटीन की जरूरत होती है, ऐसे में अंडा बेस्ट है लेकिन सही टाइमिंग ज़रूरी है।

वर्कआउट या फिज़िकल एक्टिविटी के बाद खाएं

अंडा खाने के तुरंत बाद धूप में निकलने से शरीर में गर्मी बढ़ सकती है।

धूप में निकलने से पहले अंडा न खाएं