कहीं किसी ने आप पर तो नहीं कर दिया काला जादू? इन लक्षणों से करें पहचान

11 June 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

बिना किसी कारण शरीर में भारीपन और ऊर्जा की कमी बनी रहना।

लगातार थकान और कमजोरी

Image Source: Freepik

ऐसा डर जो किसी वजह से नहीं जुड़ा हो।

अचानक डर या बेचैनी

Image Source: Freepik

नींद पूरी न होना, नींद में डर जाना या बार-बार बुरे सपने आना।

नींद में बाधा या बुरे सपने

Image Source: Freepik

बिना वजह खानपान की आदतों में बड़ा बदलाव आना।

भूख का कम या ज़्यादा होना

Image Source: Freepik

छोटे-छोटे मामलों में गुस्सा आना या लगातार तनाव रहना।

मानसिक उलझन या चिड़चिड़ापन

Image Source: Freepik

घर में बिना वजह आवाज़ें सुनाई देना, चीजों का हिलना या खुद-ब-खुद गिर जाना।

अजीब घटनाएं होना

Image Source: Freepik

घर या रास्ते में ऐसी वस्तुएं पाई जाना जो शक पैदा करें।

काले धागे, नींबू-मिर्च या राख

Image Source: Freepik

अचानक पैसा रुक जाना या कारोबार में बिना कारण गिरावट आना।

आर्थिक तंगी या नुकसान

Image Source: Freepik

बार-बार बीमार पड़ना और दवा का असर न करना।

डॉक्टर से इलाज के बाद भी बीमार रहना

Image Source: Freepik