चेहरे पर दाने न हों, इसके लिए आम को इस तरह से खाएं

10 June 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

आम को खाने से पहले 30 मिनट से 1 घंटे तक पानी में भिगो कर रखें। इससे 'गर्मी' कम हो जाती है।

आम को भिगो दें

Image Source: Freepik

दिनभर में 1-2 आम से ज़्यादा न खाएं। अधिक मात्रा में आम खाने से शरीर में गर्मी बढ़ सकती है 

सीमित मात्रा में खाएं

Image Source: Freepik

आम कभी भी खाली पेट न खाएं। इसे हमेशा भोजन के बाद या नाश्ते के साथ खाएं।

खाली पेट न खाएं

Image Source: Freepik

आम के साथ दूध का सेवन कई लोगों को सूट नहीं करता, इससे एलर्जी या पिंपल्स हो सकता हैं। आप आम को दही या पानी के साथ खाएं।

दूध के साथ न खाएं

Image Source: Freepik

अधपका या बहुत ज्यादा पका आम भी स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकता है। हमेशा मध्यम रूप से पका हुआ आम ही खाएं।

मीठा पका हुआ खाएं

Image Source: Freepik

आम की सतह पर मौजूद रेज़िन और केमिकल चेहरे पर दाने ला सकते हैं। इसलिए आम को अच्छी तरह पानी से धोकर या छीलकर खाएं।

अच्छी तरह धोकर खाएं

Image Source: Freepik

गर्मियों में धूप में निकलने से पहले या तेज गर्मी में आम खाने से त्वचा पर रिएक्शन हो सकता है। ऐसे समय में इसे ठंडे समय पर खाएं।

ज्यादा गर्मी में खाने से बचें

Image Source: Freepik

आम खाने के दौरान खूब पानी पिएं ताकि शरीर में गर्मी बैलेंस में रहे और त्वचा साफ बनी रहे।

पानी भरपूर पिएं

Image Source: Freepik