बात-बात पर हो जाते हैं चिड़चिड़े, इस तरह करें कंट्रोल

26th April 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

आज के बिजी दौर में तनाव इतना बढ़ गया है कि वह हमारी पर्सनल लाइफ पर हावी होने लगा है।

व्यस्त लाइफ

Image Source:Freepik

जिसकी वजह से अक्सर लोग चिड़चिड़ेपन का शिकार हो जाते हैं। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं।

चिड़चिड़ापन

Image Source: :Freepik

एक्सपर्ट के अनुसार ज्यादातर लोगों को यह समस्या चिंता और तनाव के कारण होती है। जिसकी वजह से लोग चिड़चिड़े हो जाते हैं।

क्या है वजह

Image Source: :Freepik

अगर आपको चिड़चिड़ापन कंट्रोल करना है तो कुछ समय एकांत में बैठें और खुद के बारे में सोचने की कोशिश करें।

कैसे  करें कंट्रोल

Image Source: :Freepik

अगर आपको कोई बात परेशान कर रही है तो उसके बारे में सोचकर उसका समाधान निकाल सकते हैं।

समाधान निकालें

Image Source: :Freepik

कुछ दिनों के लिए घर से बाहर प्रकृति के बीच समय बिताकर खुद को शांत किया जा सकता है।

घूमने जाएं

Image Source: :Freepik

ज्यादा व्यस्त होने की वजह से लोग खुद पर ध्यान नहीं दे पाते हैं तो ऐसे में आप अपने बारे में सोच बुरी बात नहीं है।

खुद पर ध्यान दें

Image Source: :Freepik

अगर आपको ज्यादा तनाव या चिंता हो रही है तो एक्सपर्ट से सलाह ले सकते हैं। यह दिमाग को रिलैक्स रखेगा।

एक्सपर्ट से सलाह लें

Image Source: :Freepik