By: Simran Singh
NavBharat Live Desk
5–7 मिनट भाप लेने से पोर्स खुल जाते हैं और ब्लैकहेड्स आसानी से निकलते हैं।
All Source: Freepik
नाक और ठुड्डी पर लगाने से तुरंत ब्लैकहेड्स निकल जाते हैं।
यह पोर्स में जमा गंदगी और ऑयल को घोलकर ब्लैकहेड्स बनने से रोकता है।
एक्सेस ऑयल सोखता है और ब्लैकहेड्स को नरम करके हटाने में मदद करता है।
हफ्ते में 2 बार हल्के स्क्रबर से एक्सफोलिएट करने से मृत त्वचा हटती है और ब्लैकहेड्स नहीं बनते।
यह स्किन सेल टर्नओवर बढ़ाता है और पोर्स को साफ रखता है (डर्माटोलॉजिस्ट की सलाह से ही उपयोग करें)।
गहराई में जमा गंदगी खींचकर ब्लैकहेड्स हटाने में प्रभावी होता है।
इससे पोर्स बंद नहीं होते और नए ब्लैकहेड्स बनने से बचते हैं।
चेहरे पर लगाकर 10–15 मिनट रखें, ब्लैकहेड्स की संख्या कम होती है।
ब्लैकहेड्स हटाने के बाद टोनर लगाना जरूरी है ताकि पोर्स फिर से बंद हो जाएँ।
हाथों की गंदगी और ऑयल पोर्स में जाकर ब्लैकहेड्स बनाते हैं।