फलदार पौधे जो गमले में लगा सकते है।

27 Nov 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

छोटे गमले में आसानी से बढ़ता है, धूप जरूरी होती है।

All Source: Freepik

नींबू 

बौनी किस्में गमले में आसानी से फल देती हैं।

पपीता 

18–20 इंच के गमले में उगाया जा सकता है, कम देखभाल में फल देता है।

अमरूद 

गमलों में बहुत अच्छी तरह फलता है और ज्यादा जगह नहीं लेता।

अनार 

बेल वाली प्रजाति है, मजबूत सपोर्ट दें तो घर में भी खूब फलता है।

अंगूर 

गमले और हैंगिंग पॉट दोनों में तेजी से बढ़ती और फल देती है।

स्ट्रॉबेरी 

ड्वार्फ बनाना पौधे 20–24 इंच के गमले में लगाए जा सकते हैं।

केला 

एसिडिक मिट्टी पसंद करती है, धूप मिले तो घर पर भी उग सकती है।

ब्लूबेरी 

गमले में बहुत आसानी से फलता है और तेजी से बढ़ता है।

अंजीर 

घर की बालकनी में सबसे आसान और भरपूर फल देने वाला पौधा।

चेरी टमाटर

कैक्टस परिवार का पौधा है, कम देखभाल में गमले में ही आसानी से फलता है।

ड्रैगन फ्रूट

घर में धन आकर्षित करने वाले के लिए लगाएं ये पौधे