By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
ठंड के समय नारियल तेल अक्सर बोतल के अंदर जम जाता है उसे निकालना मुश्किल होता है।
All Source: freepik
कई लोग गलत तरीके अपनाते हैं जिसकी वजह से बोतल भी खराब हो जाती है।
एक बड़े बर्तन में हल्का गरम पानी लें और उसमें नारियल तेल की बोतल को रख दें।
पानी की गर्माहट से नारियल तेल धीरे-धीरे पिघलने लगेगा और यह बोतल को नुकसान नहीं पहुंचाएगा।
जरूरत के अनुसार तेल को किसी माइक्रोवेव सेफ कटोरी में निकालें और इसे गर्म करें।
अगर आपके पास हेयर ड्रायर है तो उसकी गरम हवा से भी नारियल तेल को पिघला सकते हैं।
नारियल तेल को हमेशा सामान्य तापमान में रखें। जरूरत से ज्यादा इसे गर्म करने से बचें।
इस तरह सर्दियों में आप जमे हुए नारियल तेल को आसानी से पिघला सकते हैं।