AQI का स्तर आपके यहां कितना है? ऐसे करें चेक

27 Dec 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

प्रदूषण के बढ़ते स्तर के बीच यह जानना जरूरी है कि आपके आसपास की हवा कैसी है।

प्रदूषण

All Source: freepik

हवा कितनी प्रदूषित है इसके लिए AQI नंबर का इस्तेमाल किया जाता है।

AQI

AQI 0 से 500 के बीच होता है। नंबर जितना ज्यादा होता है हवा उतनी खराब होती है।

नंबर से करें चेक

इसके लिए आप गूगल मैप का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें कई फीचर्स हैं।

गूगल मैप

अपने लोकेशन सलेक्ट करके लेयर्स के ऑप्शन पर जाएं जो मैप्स के पेज पर दाईं ओर मिलेगा।

लोकेशन सेलेक्ट

इस पर क्लिक करने के बाद कई मैप्स के विकल्प खुलेंगे जहां एक्यूआई का ऑप्शन भी होगा।

ऑप्शन

AQI मैप सेलेक्ट करने के बाद आपको हवा की क्वालिटी कैसी है नजर आएगी।

चेक करें क्वालिटी

अगर हवा का स्तर खराब है तो वह एरिया लाल दिखाई देगा और साफ हवा के लिए ग्रीन दिखेगा।

कैसे करें चेक

फ्लाईओवर और ओवर ब्रिज: दोनों के बीच क्या है अंतर