By: Simran Singh
NavBharat Live Desk
सुबह उठते ही उन्हें "हैप्पी करवा चौथ" कहें और एक प्यारा नोट या गुलाब का फूल देकर दिन की शुरुआत करें।
All Source: Freepik
अगर वे व्रत रख रही हैं, तो उनके लिए सर्गी सजाने या उन्हें सर्गी परोसे यह छोटा-सा gesture उनके लिए बहुत मायने रखेगा।
उन्हें कोई प्यारा तोहफा दें जैसे ज्वेलरी, साड़ी, परफ्यूम या वह चीज़ जो उन्हें लंबे समय से पसंद है।
दीये, मोमबत्तियाँ या फेयरी लाइट्स से घर को सजाएं और रोमांटिक माहौल बनाएं।
ऑफिस में हों तो बीच-बीच में मैसेज या कॉल करके पूछें “कैसा महसूस हो रहा है?”, “पानी पी लिया?” इससे उन्हें आपका ख्याल महसूस होगा।
पूजा के वक्त उनके साथ बैठें, उनकी थाली तैयार करने में मदद करें और पूरी श्रद्धा से भाग लें।
जब वे चांद देखकर व्रत खोलें, तो उन्हें अपने हाथों से पानी पिलाएं और मिठाई खिलाएं। यह पल उनके लिए बहुत भावुक होता है।
व्रत के बाद साथ में रोमांटिक डिनर करें चाहे घर पर ही क्यों न हो, यह पल यादगार बन जाएगा।
कुछ सच्चे और दिल से लिखे शब्द हर तोहफे से ज्यादा असर करते हैं।
अगर आपकी पत्नी थकी हुई लगे तो व्रत के बाद उन्हें हल्की मालिश या आराम करने दें। आपका ध्यान और अपनापन ही उनके लिए सबसे बड़ा तोहफा है।