ड्राई फ्रूट्स के लड्डू बनाने का आसान तरीका

17 Nov 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

बादाम, काजू, पिस्ता, अखरोट, किशमिश, सूखा नारियल (वैकल्पिक), खजूर या गुड़ (मीठे के लिए), देसी घी

All Source: Freepik

सामग्री तैयार करें

एक कड़ाही में थोड़ा सा घी डालें। बादाम, काजू, पिस्ता, अखरोट को धीमी आंच पर 3–4 मिनट भूनें। ध्यान रखें कि ड्राई फ्रूट्स ज्यादा न भुनें, सिर्फ हल्का क्रिस्पी हों।

ड्राई फ्रूट्स को हल्का सा भूनें

गैस से उतारकर पूरी तरह ठंडा होने दें। ठंडा होने पर इन्हें मोटा-मोटा कूट लें।

ठंडा करें

अगर खजूर ले रहे हैं तो उसके बीज निकालकर बारीक काट लें। अगर गुड़ इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसे घी में थोड़ा पिघला लें जब तक वह नरम न हो जाए।

खजूर या गुड़ 

1–2 चम्मच घी डालें ताकि लड्डू बाइंड हो सकें। कुटे हुए ड्राई फ्रूट्स को घी में मिलाकर हल्का सा चलाएं।

कड़ाही में थोड़ा घी

ड्राई फ्रूट्स में खजूर या गुड़ डालकर अच्छे सेमिक्स करें। मिश्रण ऐसा होना चाहिए कि हाथों से दबाने पर बाइंड हो जाए।

खजूर/गुड़ का मिश्रण

पूरी तरह ठंडा न करें, नहीं तो लड्डू बनाना मुश्किल होगा। मिश्रण को हाथ से गोल आकार दें। आकार अपनी पसंद के अनुसार छोटा या बड़ा रख सकते हैं।

कैसे दें आकार

ये लड्डू 15–20 दिन आसानी से चल जाते हैं। ठंड में खाने से शरीर को गर्माहट और ऊर्जा मिलती है।

एयरटाइट कंटेनर 

कितने रंग के होते हैं सेब जानें इसके फायदे?