गर्मियों में चेहरे पर इस तरह लगाएं एलोवेरा, आएगा निखार

28th April 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

एलोवेरा चेहरे पर कई लोग इस्तेमाल करते हैं। यह स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है।

एलोवेरा जेल

Image Source:Freepik

गर्मियों में इसे चेहरे पर लगाने से कई तरह की स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर किया जा सकता है।

स्किन की समस्या

Image Source: :Freepik

अगर हम गर्मी में एलोवेरा चेहरे पर इस्तेमाल कर रहे हैं तो इससे जुड़ी कुछ बातें ध्यान में रखनी चाहिए।

ध्यान रखें बातें

Image Source: :Freepik

एलोवेरा जेल का फेस पैक बनाने के लिए एक बाउल में 2 चम्मच दही, नींबू का रस और 2 चम्मच एलोवेरा जेल डालकर मिला लें।

कैसे बनाएं फेस पैक

Image Source: :Freepik

अब खीरे के टुकड़ों को काटकर पैक में डुबो लें। इसके बाद खीरे से फेस पर मसाज करें।

खीरे के टुकड़े

Image Source: :Freepik

चेहरे पर पैक लगाने के बाद इसे सूखने के लिए छोड़ दें। अब ठंडे पानी की मदद से चेहरे को साफ कर लें।

ठंडे पानी से धोएं

Image Source: :Freepik

एलोवेरा का इस्तेमाल गर्मी में चेहरे पर ग्लो लाता है और इससे स्किन की नमी भी बरकरार रहती है।

स्किन की नमी

Image Source: :Freepik

इसका फेस पैक लगाने से त्वचा की सूजन भी कम की जा सकती है। यह टैनिंग भी रिमूव करता है।

सूजन कम करे

Image Source: :Freepik