गर्मी में प्रेग्नेंट महिलाएं इस तरह रख सकती हैं सेहत का ध्यान

23rd April 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

गर्मियों का समय प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए बहुत ही कठिन होता है। जिसमें कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

प्रेग्नेंट महिलाएं

Image Source:Freepik

ऐसे में महिलाओं को कुछ सावधानियां और बातों का ध्यान सेहत को दुरुस्त रखने में मदद कर सकती हैं।

सावधानियां

Image Source: :Freepik

इस मौसम में ज्यादा पसीना आता है जिसकी वजह से पानी की कमी हो सकती है। ऐसे में हाइड्रेशन का ध्यान रखें।

पानी की कमी

Image Source: :Freepik

शरीर को एनर्जी देते रहें ताकि गर्भ में पल रहे बच्चे को भी फायदा पहुंचे। हर दो घंटे में पानी जरूर पिएं।

पानी है जरूरी

Image Source: :Freepik

गर्मी में तापमान ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में प्रीमैच्योर लेबर, हीट स्ट्रोक और अन्य समस्याएं हो सकती हैं।

तापमान बढ़ना

Image Source: :Freepik

घर में एसी या पंखे का इस्तेमाल करें और बाहर जाने पर कूलिंग ड्रिंक्स का सेवन करना न भूलें।

रखें ध्यान

Image Source: :Freepik

हल्के और ढीले कपड़े पहनें ताकि शरीर को हवा मिल सके और पसीना जल्दी सूख जाए।

ढीले कपड़े पहनें

Image Source: :Freepik

गर्मी में थकान और मानसिक तनाव बढ़ जाता है। ऐसे में स्ट्रेस कम करने की कोशिश करें।

स्ट्रेस कम करें

Image Source: :Freepik