रोज शरीर के लिए कितना पानी है जरूरी

09 Oct 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

वयस्क व्यक्ति को औसतन 2 से 3 लीटर पानी (लगभग 8–12 गिलास) प्रतिदिन पीना चाहिए।

All Source: Freepik

आम तौर पर 

पुरुषों के लिए लगभग 3 लीटर (12–13 गिलास) और महिलाओं के लिए 2.2 लीटर (9–10 गिलास) पानी की सलाह दी जाती है।

पुरूषों क लिए

गर्मी के मौसम, अधिक पसीना आने या शारीरिक मेहनत के दौरान पानी की जरूरत और बढ़ जाती है।

गर्मी में पानी की मात्रा

व्यायाम या वर्कआउट करने वालों को सामान्य से 1–1.5 लीटर अधिक पानी पीना चाहिए।

वर्कआट

खाने में मौजूद फल और सब्जियां (जैसे तरबूज, खीरा, संतरा) भी शरीर को पानी की मात्रा प्रदान करती हैं।

फलों का पानी

सुबह खाली पेट एक गिलास गुनगुना पानी पीना पाचन और मेटाबॉलिज्म के लिए फायदेमंद होता है।

खाली पेट

एक साथ बहुत ज्यादा पानी पीने की बजाय दिनभर में थोड़ा-थोड़ा पानी बार-बार पीना चाहिए।

थोड़ा थोड़ा पानी

गहरे पीले रंग का पेशाब शरीर में पानी की कमी (डिहाइड्रेशन) का संकेत होता है।

शरीर की परेशानी

ठंडा पानी बार-बार पीने से बचें, इसकी जगह सामान्य या हल्का गुनगुना पानी बेहतर रहता है।

गुन गुना पानी

पर्याप्त पानी पीने से ब्लड सर्कुलेशन, डिटॉक्सिफिकेशन, स्किन और डाइजेशन बेहतर रहता है।

दिल के लिए जरूरी

घर के कौन से हिस्से में मंदिर को रखना होता है सही