By - Simran Singh
Image Source: Freepik
NASA में किसी भी अंतरिक्षयात्री को सैलरी मिशन की जिम्मेदारियों और उनके अनुभव के आधार पर मिलता है।
NASA अपने एस्ट्रोनॉट को जो सैलरी देता है उसे जानकर सभी हैरान होते है।
साल 2024 में NASA के एस्ट्रोनॉट को $152,258 यानी 1,28,497,63 रुपए सालाना दिए थे।
यह आंकड़ा 2024 का है, साल 2025 में इसमें बढ़ोतरी को भी देखा जाएगा।
एस्ट्रोनॉट को अमेरिकी सरकार के जनरल शेड्यूल फेडरल पे स्केल के तहत सैलरी मिलती है। साथ ही पेड हॉलीडे, हेल्थकेयर सुविधाएं भी।
NASA में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास अमेरिका की नागरिकता होनी जरूरी है।