'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल एक एपिसोड के कितने पैसे लेते हैं?
Written By
: Preeti Sharma
Source
: Freepik
सब सोनी पर आने वाला सबसे पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा साल 2008 से शुरू हुआ था। कई सालों से यह लोगों को फेवरेट बना हुआ है।
पॉपुरल शो
इस शो के मुख्य किरदार दयाबेन, जेठालाल, तारक मेहता, चंपकलाल गढ़ा आदि को लोग खूब पसंद करते हैं।
अन्य किरदार
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को हर घर में पहचान मिली। शो में उनके बोलने का अंदाज लोगों को पसंद आया।
अनोखा अंदाज
दिली जोशी की पॉपुलेरीटी की वजह से आज शो में उनकी फीस सबसे ज्यादा है। क्योंकि उनका कॉमिक रोल सभी को भाता है।
कॉमिक रोल
फिल्मीबीट की एक रिपोर्ट के अनुसार जेठालाल अपने रोल के लिए एक एपिसोड का 1.5 लाख रुपए लेते हैं। उनकी फीस सबसे ज्यादा है।
कितनी है सैलेरी
बता दें कि दिलीप जोशी मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, दिल है तुम्हारा जैसे कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं।
हिट फिल्में
वहीं, जेठालाल के पिता का किरदार निभाने वाले एक्टर अमित भट्ट एक एपिसोड का करीब 70 से 80 हजार रुपए चार्ज करते हैं।
बाउजी की फीस
गर्मी में कौन-सी एक्सरसाइज आपको रख सकती है फिट? जानिए