भारत का एक रुपए पाकिस्तान में जाकर कितना हो जाता है?

11th May 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

भारत की करेंसी को रुपए कहा जाता है तो वहीं पाकिस्तान की करेंसी को पाकिस्तानी रुपया कहा जाता है।

करेंसी

Image Source: instagram

पाकिस्तान की करेंसी को सांकेतिक रूप से PKR लिखा जाता है। जिसमें उर्दू भाषा का उपयोग किया गया है।

पाकिस्तानी रुपया

Image Source: instagram

भारत और पाकिस्तान की करेंसी में काफी अंतर देखा जा सकता है। आइए, जानते हैं यहां का एक रुपए वहां कितना होता है।

अंतर

Image Source: instagram

भारत के एक रुपए पाकिस्तान में जाकर 3.29 रुपए हो जाते हैं। पाकिस्तान का 1 रुपए भारत में 30 पैसे के बराबर है।

भारत के 1 रुपए की कीमत

Image Source: instagram

पाकिस्तान में भारत के 100 रुपए 328 रुपए के बराबर होंगे। इस तरह दोनों देश की करेंसी के अंतर को समझ सकते हैं।

भारत के 100 रुपए

Image Source: instagram

पाकिस्तान के 1 लाख रुपए भारत में आकर सिर्फ 30,093 रुपए के बराबर होंगे।

एक लाख की कीमत

Image Source: instagram

पाकिस्तानी रुपया को जारी और नियंत्रित करने का काम पाकिस्तानी स्टेट बैंक करती है।

पाकिस्तानी स्टेट बैंक

Image Source: instagram

वहीं, भारतीय रुपए को जारी करना और उस पर नियंत्रण करना रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का काम है।

भारतीय रिजर्व बैंक

Image Source: instagram