Salman Khan के बॉडीगार्ड शेरा, खुद का है सिक्योरिटी फर्म

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

करोड़ों की फीस लेते हैं

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा बॉलीवुड के सबसे चर्चित बॉडीगार्ड हैं। उनकी सैलरी ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

बॉडीगार्ड शेरा

दावा किया जाता है कि सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा इंडस्ट्री के सबसे महंगे रक्षक हैं और उन्हें सबसे ज्यादा फीस मिलती है।

इंडस्ट्री के सबसे महंगे रक्षक

सलमान खान के रक्षक शेरा का सालाना पैकेज 2 करोड़ रुपए है। उनकी मोटी कमाई से हर कोई हैरान है।

सालाना पैके

सलमान खान अपने शेरा को महीने के 15 लाख रुपए देते हैं। शेरा को कई एवेंट में सलमान खान के साथ स्पॉट किया जा चुका है।

15 लाख है फीस

1995 में सलमान की सुरक्षा टीम में शामिल होने के बाद से शेरा पिछले 29 सालों लगन से उनकी सुरक्षा कर रहे हैं।

29 सालों से हैं साथ

ज़ूम को दिए एक इंटरव्यू में शेरा ने सलमान खान के साथ अपने गहरे बॉन्ड पर बात की। 

गहरे बॉन्ड हैं

शेरा ने कहा, 'मैंने भाई को बोला था, जब तक मैं हूं, मैं आपके साथ ही रहूंगा और आपकी सेवा करूंगा।'

मालिक की करूंगा सेवा

शेरा का रियल नाम गुरुमीत सिंह जॉली है। वे सुरक्षा फर्म टाइगर सिक्योरिटी से जुड़े हैं। 

सुरक्षा फर्म से जुड़े हैं