By - Nikki Rai
Image Source: Instagram
बॉलीवुड के कुछ ऐसे स्टार्स भी हैं, जो डस्ट्री में आने से पहले एक कुशल टीचर थे। आज वो सुपरस्टार बन चुके हैं।
2014 में फगली से डेब्यू करने से पहले एक्ट्रेस एक नर्सरी स्कूल में टीचर थीं। वो बच्चों को पढ़ाती थीं और उन्होंने उनके डाइपर तक बदलें हैं।
एक्टिंग डेब्यू करने से पहले वो मुंबई में मार्शल आर्ट्स सीखाते थे। थाइलैंड में रहकर उन्होंने खुद मार्शल आर्ट्स सीखी भी है।
दंगल गर्ल ने एक्टिंग की शुरुआत से पहले दिल्ली के एक स्कूल में डांस टीचर के तौर पर काम किया है।
बॉलीवुड में एंट्री से पहले वो आंध्र प्रदेश के ऋषि वैली स्कूल में पार्ट टाइम टीचर के तौर पर काम करती थीं।
फिल्म माचिस से अपने करियर की शुरुआत करने वाले चंद्रचूड़ देहरादून में एक म्यूजिक टीचर के तौर पर कार्य करते थे।
अनुपम खेर ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रेजुएशन किया है। एक्टर होने के साथ-साथ अनुपम खेर टीचर हैं और खुद का एक्टिंग स्कूल चलाते हैं।
कादर खान भी एक समय पर टीचर रह चुके हैं। उन्होंने M.H. Saboo Siddik College of Engineering में बतौर प्रोफेसर सिविल इंजीनियरिंग पढ़ाया है।