By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
एप्पल कंपनी आज दुनियाभर में अपने प्रीमियम आईफोन के लिए मशहूर है।
All Source: Freepik
आज लगभग हर कोई आईफोन इस्तेमाल करता है या खरीदने की चाह रखता है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया के सबसे पहले आईफोन की कीमत क्या थी।
सबसे पहले आईफोन 29 जून 2007 को लॉन्च किया गया था।
उस समय आईफोन 1 के 4 जीबी मॉडल की कीमत 499 डॉलर थी।
भारतीय रुपए के अनुसार पहले आईफोन की कीमत करीब 20 हजार थी।
जब इसका 8 जीबी वैरिएंट आया तो उसकी कीमत करीब 599 डॉलर थी।
यूजर्स को इस आईफोन में टच स्क्रीन और गुड ओल्ड बटन मिलता था।