By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
ट्रैवल और एडवेंचर के शौकीन लोग अक्सर कुछ न कुछ नया ट्राई करते रहते हैं।
All Source: Instagram
इस बार आप भारत की कुछ बेहतरीन रोपवे राइड्स घूमने का प्लान कर सकते हैं।
इन शानदार रोपवे राइड्स से बहुत ही आकर्षक और बेहतरीन नजारे दिखते हैं।
यह एशिया के सबसे ऊंचे और बड़े केबल कार सिस्टम में से एक है, जिसकी राइड मजेदार है।
उत्तराखंड के जोशीमठ से औली तक फैली यह रोपवे बहुत ही शानदार नजारे दिखाती है।
सिक्किम के देउराली बाजार से तशलिंग तक मौजूद यह रोपवे पहाड़ों के सुंदर नजारे दिखाती है।
मध्य प्रदेश की यह रोपवे संगमरमर घाटियों के ऊपर से गुजरती है।
दीनदयाल उपाध्याय पार्क से करणी माता मंदिर तक फैली यह रोपवे बहुत शानदार है।