By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
क्रिकेट में टेस्ट का फॉर्मेट सबसे लंबा और पुराना माना जाता है।
All Source: X
नियमों के अनुसार टेस्ट में एक गेंदबाज कितने भी ओवर डाल सकता है।
गेंदबाजों के लिए टेस्ट में ओवरों पर कोई तय सीमा नहीं लगाई गई है।
अगर गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहा है तो कप्तान उससे बार-बार गेंद डलवा सकता है।
आमतौर पर तेज गेंदबाजों को 5 से 7 ओवर के स्पेल दिए जाते हैं।
इसके अलावा स्पिन गेंदबाज कई बार 10 से 15 ओवर लगातार डालते हैं।
टेस्ट में एक दिन में कुल 90 ओवर फेंकने होते हैं जो टीम की रणनीति पर निर्भर करता है।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा ओवर फेंकने का रिकॉर्ड सॉनी रमाधीन के पास है।